Bokaro News : पति से विवाद के बाद साल भर के बेटे के साथ तालाब में कूदी महिला, बच्चे की मौत
Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव की घटना, महिला खतरे से बाहर
Bokaro News : पति से विवाद के बाद अपने एक साल के बच्चे को लेकर 30 वर्षीया एक महिला ने रविवार की सुबह तालाब में छलांग लगा दी. घटना में बच्चे की मौत हो गयी, वहीं महिला को बचा लिया गया. घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव की है. पुलिस जांच में पता चला है कि महिला बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र की को-ऑपरेटिव कॉलोनी की रहनेवाली है. उसका नाम लक्ष्मी उर्फ राजबाला देवी है. बालीडीह थाना के एसआइ जितेंद्र कुमार के अनुसार, राजबाला देवी बोकारो औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री भोले इंडस्ट्रीज के संचालक एसएन सिंह के पुत्र संजय सिंह की पत्नी है. पड़ताल में पता चला कि संजय सिंह व राजबाला देवी के बीच किसी बात को लेकर रविवार को विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि राजबाला ने पुत्र के साथ आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया. वह एक वर्षीय बालक के साथ घर से निकल गयी और घर से 10 किलोमीटर दूर बनसिमली गांव पहुंच कर बच्चा संग तालाब में छलांग लगा दी. उस समय तालाब में कुछ स्थानीय युवक स्नान कर रहे थे. उन्होंने महिला को बच्चे के साथ छलांग लगाते देख लिया. दोनों को निकालने के लिए वे तत्काल पानी में उतर गये. युवकों ने महिला व बच्चे को तालाब के गहरे पानी से बाहर निकाला. बालीडीह थाना को तुरंत सूचना दी गयी. बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल महिला खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर, बालीडीह थाना के प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. जानकारी मिलते ही मां-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अफसोस कि बच्चे को नहीं बचाया जा सका. महिला को बीजीएच में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है