महिला की मौत, ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
पुरुलिया थाना के तेलकोल पाड़ा निवासी जालू शाह ने चीरा चास थाना में दिया आवेदन
बोकारो. पुरुलिया थाना के तेलकोल पाड़ा निवासी जालू शाह ने चीरा चास थाना में शनिवार को एक आवेदन दिया. आवेदन में पुत्री को ससुरावालों पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. बताया है कि ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर मेरी पुत्री की जान गयी है. कहा है कि पुत्री अजमेरी खातून की शादी आठ वर्ष पूर्व भर्रा (बोकारो) निवासी दिलखुश शाह के साथ हुई थी. समधी शाहिद शाह, समधन आंसमा बीबी, दामाद दिलखुश शाह, पुत्री की ननद रेशमा खातून, देवर हशमत शाह, अजमत शाह पर आरोप लगाया है.
साथ ही पुरुलिया में रहनेवाले मुमताज साह व उनकी पत्नी चुनवा बीबी पर भी पुत्री को छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करने की बात कही है. कहा है कि मेरी पुत्री को लगातार प्रताड़ित करते और घर से निकालने की धमकी देते थे. ऐसे में पुत्री मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान हो रही थी. 16 मई को मेरे एक रिश्तेदार दिलबहार शाह ने फोन पर बताया कि मेरी पुत्री की मौत हो गयी है. मेरी पुत्री ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. इसके लिए उसके ससुरालवालों जिम्मेदार हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : थाना प्रभारी
चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे ने कहा कि मामला दर्ज कर अजमेरी खातून के मौत की जांच शुरू कर दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पिता के आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है