Bokaro News : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव निवासी लक्ष्मी देवी ने बुधवार को चंदनकियारी थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के कई लोगों पर पेट्रोल छिड़ कर घर में आग लगा देने की शिकायत की है. आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि 31 दिसंबर की रात दो बजे उसके घर में आरोपियों ने आग लगा दी, जिससे उसके घर में रखे 1 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया है. आवेदन के अनुसार घटना के समय वह अपने घर में नही थी, उसके पति घर में सो रहे थे. घर में आग लगी देख उसके पति हल्ला करने लगे. हल्ला सुन कर अगल-बगल के लोगों ने पहुंच कर आग बुझायी. हालांकि घर में रखी स्कूटी समेत महिला समूह के कई दस्तावेज जलकर राख हो गये. पीड़ित महिला ने अपने ही गांव के तीरथ तिवारी की पत्नी आशा देवी और उसके पुत्र अभिषेक तिवारी और नीतीश तिवारी पर अपने घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. महिला ने आवेदन में कहा है कि इसके पूर्व आरोपियों ने घर में आग लगाकर जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस महिला के आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है