Loading election data...

सोशल मीडिया पर अनजान शख्स के जाल में फंस कर महिलाएं हो रहीं तबाह, जानें कैसे

सोशल मीडिया पर अनजान शख्स से दोस्ती हो रही है खतरनाक साबित

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 1:49 PM

jharkhand news, bokaro news, bokaro crime news, social media farud in jharkhand बोकारो : सोशल मीडिया पर अगर आप अनजान लोगों से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए अनजान शख्स से खास कर महिलाओं की दोस्ती बेहद खतरनाक साबित हो रही है. दरअसल तकनीक देश के विकास में भले ही बड़ा योगदान दे रहा हो, लोगों में संवाद व संपर्क आसान हो गये हों, लेकिन इसने देश में एक अलग ही तरह के क्राइम को तेजी से बढ़ाया है.

यह क्राइम खासतौर पर युवती व महिला वर्ग को निशाना बना रहा है. हालात यह है कि सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहे अपराध अब महिलाओं की जिंदगी भी तबाह करने लगे हैं.

प्रोफाइल देख कर फैसला न करें :

लोग अक्सर प्रोफाइल और फोटो देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं. यह गलत भी हो सकता है. सिर्फ प्रोफाइल देख कर दोस्त बनाना और चैटिंग करना सही नहीं है. इससे बचने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से संबंधित और अपने म्युच्चुअल फ्रेंड्स देख लें. आइडी कितनी पुरानी है, ऑफिस या फैमिली मेंबर्स जुड़े हुए हैं या नहीं. फोटो एलबम देखें.ओरिजनल होगी तो उसमें व्यक्ति के फोटो अधिक होंगे.

केस स्टडी एक : अनजान शख्स से दोस्ती कर नर्स की जिंदगी हुई तबाह

जिले के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स का लगभग 12 वर्ष पूर्व अपने पति से तलाक हो चुका था. पहले पति से नर्स का एक 14 वर्षीय पुत्र भी है. इसी दौरान जामताड़ा निवासी 46 वर्षीय चंदन कुमार सिंह से नर्स की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. फेसबुक प्रोफाइल पर चंदन ने अपने आप को अविवाहित बताया था, जबकि वह शादीशुदा और बाल बच्चेदार धनबाद के एक निजी कंपनी का ठेका मजदूर था.

आकर्षक प्रोफाइल को देखकर नर्स उससे चैट करने लगी. चंदन बोकारो आकर नर्स से मिलने-जुलने लगा. नर्स ने चंदन पर भरोसा कर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. चंदन कुछ दिनों तक नर्स के साथ रहता. इसके बाद काम का बहाना बनाकर अपने घर चला जाता था. लगभग एक वर्ष तक चंदन ने झूठ बोलकर नर्स के साथ अवैध संबंध स्थापित किया. नर्स से लगभग आठ-दस लाख रुपया लेकर बुलेट, कार जैसे वाहन भी खरीदे. बैंक बैलेंस बढ़ाया.

लगभग दो माह पूर्व नर्स को जानकारी मिली कि उक्त युवक शादीशुदा और बाल-बच्चेदार है. नर्स ने चंदन से इस संबंध में पूछताछ की तो वह भड़क गया. इसके बाद नर्स ने युवक से दूरी बनाने का प्रयास किया तो युवक ने नर्स के घर में प्रवेश कर बेरहमी से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. हत्या की भी धमकी दी गयी. घायल अवस्था में छिपकर नर्स महिला थाना पहुंची. नर्स ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

केस स्टडी दो : दोस्ती के बाद महिला का अपहरण, दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का प्रयास

जैनामोड़ निवासी एक 21 वर्षीया महिला की दोस्ती फेसबुक से बालीडीह के गोड़ाबाली, मुस्लिम बस्ती निवासी मसूद आलम (23 वर्ष) से हुई. इसके बाद मैसेंजर में दोनों चैट करने लगे. दोनों में विगत सात माह से मोबाइल से बात भी होने लगी. छठ के दौरान उक्त महिला सेक्टर चार झोंपड़ी कॉलोनी स्थित अपने मायका आयी. इस बात की जानकारी मसूद को मिल गयी.

विगत 22 नवंबर को महिला अपने घर से बाहर राशन दुकान पर सामान लेने गयी थी. वहां मसूद आ गया. सिटी सेंटर घुमाने का झांसा देकर महिला को बाइक पर बैठाकर पिंड्राजोरा स्थित एक रेस्टोरेंट ले गया. महिला ने इस बात का विरोध किया तो मसूद ने उसे जान से मार देने की धमकी दी. मसूद बस से महिला को धनबाद ले गया. यहां महिला का आधार कार्ड मांगकर एक टेंपो पर बैठाकर खाली आवास में ले गया. महिला ने विरोध किया तो मारपीट कर उसे आवास में बंद कर एक सप्ताह तक रखा गया. इस दौरान कई बार दुष्कर्म किया.

केवल खाना लाने के लिए मसूद बाहर निकलता था. मंगलसूत्र, कानबाली, अंगुठी आदि भी मसूद ने छीन ली. महिला का आधार कार्ड बदल कर उसका नाम सिम्मी नाज पिता ताहिर अली कर दिया. इधर महिला के परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी सेक्टर चार थाना को देकर उसे खोजने की गुहार लगायी. पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से विगत 28 नवंबर को उक्त आवास में छापामारी कर मसूद को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि मसूद बाइक चोरी मामले का अभियुक्त है.

केस स्टडी तीन : शादीशुदा युवक ने झांसा देकर किया दूसरा विवाह

सेक्टर नौ ए झोंपड़ी कॉलोनी निवासी एक 19 वर्षीया युवती की फेसबुक के जरिये गोमिया निवासी नाई का काम करने वाले युवक राज कुमार ठाकुर से दोस्ती हुई. फेसबुक से दोस्ती के बाद दोनों के बीच मैसेंजर से चैट होने लगा. एक वर्ष तक दोनों एक दूसरे से मिलने-जुलना हुआ. युवक पहले से शादीशुदा व एक बच्ची का पिता था. इस सच्चाई को उसने छिपाकर युवती से शादी करने का भरोसा दिया.

युवती को विभिन्न स्थान पर ले जाकर कई बार यौन संबंध स्थापित किया. युवती ने जब शादी करने का दबाव दिया तो विगत फरवरी माह में राज कुमार ने झरिया स्थित एक मंदिर में शादी कर वकील के जरिये शपथनामा भी तैयार करा लिया. राज कुमार ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उससे कोर्ट मैरेज कर लिया है. युवक बराबर अपने घर से बाहर रह कर अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था.

विगत सितंबर माह में युवक की पहली पत्नी को जानकारी मिली कि उसका पति दूसरा शादी कर लिया है. इस संबंध में पूछताछ करने पर राज कुमार ने पहली पत्नी से मारपीट की. इसके बाद मामला महिला थाना आया. महिला थाना ने दूसरी पत्नी को भी बुलाया. दोनों पत्नी को एक साथ रखने की बात कह महिला थाना ने समझौता करने की बात कही, लेकिन दोनों पत्नी एक साथ रहने को तैयार नहीं हुई. दोनों महिला थाना से एक माह का समय लिया है. इस तरह फेसबुक से युवक ने झांसा दे दो नारी की जिंदगी तबाह कर दी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version