Loading election data...

BOKARO NEWS : डुमरी और गोमिया में तीन महिला उम्मीदवारों को मिले एक लाख 78 हजार 518 वोट

BOKARO NEWS : इस बार डुमरी व गोमिया विधानसभा सीट पर महिला उम्मीदवारों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है. भले ही दोनों जगह महिला प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सकी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:24 PM

राकेश वर्मा, बेरमो : इस बार डुमरी व गोमिया विधानसभा सीट पर महिला उम्मीदवारों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है. भले ही दोनों जगह महिला प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सकी, लेकिन अपनी ताकत का एहसास जरूर कराया. डुमरी सीट पर जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो तथा गोमिया सीट पर जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद की जीत हुई है. डुमरी सीट पर जेएमएम प्रत्याशी पूर्व मंत्री बेबी देवी झामुमो की प्रत्याशी थीं. उन्हें इस चुनाव में 83,551 मत मिले. वह जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो से करीब आठ हजार मतों के अंतर से पराजित हुईं. इस सीट पर 2023 में हुए उप चुनाव में बेबी देवी ने एक लाख से ज्यादा मत लाकर जीत हासिल की थी. इस बार के विस चुनाव में डुमरी सीट पर तीसरे स्थान पर भी महिला उम्मीदवार ही रहीं.आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 35,890 मत मिला. डुमरी विस क्षेत्र में इस बार कुल 2,26,057 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया. इसमें सिर्फ दो महिला उम्मीदवार जेएमएम की बेबी देवी तथा आजसू की यशोदा देवी ने एक लाख 19 हजार 441 मत झटक लिये. इसी प्रकार गोमिया विस सीट पर दूसरे स्थान पर रही जेएलकेएम उम्मीदवार पूजा महतो को 59,077 मत मिले. इस विस सीट पर कुल 2,25,569 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था.

गोमिया से 2018 में बबिता देवी बनी थीं पहली महिला विधायक

गोमिया विधानसभा क्षेत्र से कई महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ चुकी हैं. इसमें एक महिला को सफलता भी मिली. वर्ष 2018 में गोमिया सीट के लिए हुए उपचुनाव में गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद की पत्नी बबिता देवी झामुमो के टिकट पर जीती थीं. जनवरी 2018 में एक मामले में योगेंद्र प्रसाद को सजा हो गयी थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गयी. उप चुनाव में बबिता देवी को झामुमो ने टिकट दिया. सामने भाजपा से माधवलाल सिंह और आजसू से लंबोदर महतो थे. लेकिन जीत बबीता देवी की हुई. उन्होंने आजसू के लंबोदर महतो को 1344 वोट से पराजित किया था. इसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में बबिता देवी ने झामुमो के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ा, लेकिन पराजित हो गयी. इस चुनाव में आजसू के डॉ लंबोदर महतो ने चुनाव जीता था. गोमिया विस क्षेत्र से ही वर्ष 2009 में स्व तिलेश्वर साहू की पत्नी शाबी देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था तथा करीब 19,700 मत प्राप्त किया था. इसके अलावा गोमिया विस सीट से बसपा के टिकट पर अशोक भारती की पत्नी व जिप सदस्य रही शालिनी भारती ने भी चुनाव लड़ा था तथा करीब साढे़ आठ हजार मत प्राप्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version