पानी के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पानी टंकी की चहारदीवारी में ताला जड़ा, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ललपनिया. झारखंड बाजार स्थित पानी टंकी की चहारदीवारी में ताला जड़ दिये जाने के विरोध में तुलबुल पंचायत अंतर्गत मेरालघुटू गांव की महिलाओं ने सोमवार की सुबह बर्तन लेकर प्रदर्शन किया. कहा कि गांव में पेयजल की समस्या है. हमलोग प्रतिदिन लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पानी लेने आते हैं. पानी टंकी के कर्मचारी द्वारा चहारदीवारी के गेट पर ताला लगा देने के कारण पानी नहीं ले पाते हैं. जानकारी मिलने पर मुकेश कुमार और उप मुखिया नरेश साहू द्वारा प्रतिदिन निर्धारित समय पर ताला खुलवाने की बात कही. इसके बाद महिलाओं ने चहारदीवारी के अंदर लगे नल से पानी लेकर घर चली गयी. महिलाओं ने कहा कि गांव में जब तक पेयजल का स्थायी समाधान नहीं हो जायेगा, तब तक यहीं से पानी ले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है