बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में गुरुवार को उत्तरी छोटानागपुर जोन के आइजी डॉ माइकल एस राज ने जोन के 11 महिला थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इसमें महिला सुरक्षा और महिला थानों में सुविधाओं की समीक्षा की. महिला थाना में सुविधा सहित दर्ज मामलों व निष्पादन पर चर्चा की. आइजी डॉ राज ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. जो महिलाएं थाने में आती है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. थाना में इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जाये. आनेवाली महिला आगंतुकों से शालीनता से बात करें. उनकी परेशानी को सहजतापूर्वक जानने का प्रयास करें. समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करे. उनका विश्वास जीते. डॉ राज ने कहा कि महिलाओं के साथ जानकारी के अभाव में अपराध हो रहे है. ऐसी स्थिति में महिला अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चलाये. महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर रहे. महिलाओं से जुड़े अपराधों का त्वरित निष्पादन करे. ताकि अपराधियों का बचना नामुमकिन हो. थानों में विशेष सुविधा प्रदान करें. महिलाओं से जुड़ी दर्ज मामलों को लेकर सजगता के साथ निष्पादन करें. महिला सुरक्षा को लेकर की जाने वाली तैयारी की समीक्षा भी लगातार करे. मौके पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, बोकारो मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है