राशन के लिए महिलाओं ने किया चास प्रखंड कार्यालय का घेराव

छह माह से पीडीएस का राशन नहीं मिलने पर सिमलटांड़ के ग्रामीणों ने जताया रोष

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:01 AM

प्रतिनिधि, चास.

चास बीडीओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को चास प्रखंड की कुमारदागा पंचायत के सिमलटांड़ गांव के महिलाओं ने पीडीएस दुकानों से विगत छह माह से राशन नहीं मिलने पर चास प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित पीडीएस दुकानदार के मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सभी महिलाएं प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गयीं. महिलाओं ने कहा कि विगत छह माह से राशन नहीं बांटे जाने की शिकायत को लेकर जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय चक्कर लगाते रहे हैं, लेकिन हमलोगों की समस्या से विभागीय अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है. ग्रामीणों ने कहा पीडीएस दुकान से राशन नहीं मिलने को लेकर प्रखंड कार्यालय में लिखित आवेदन भी दिये हैं, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गयी. इसलिए मजबूर होकर हमलोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं. मौके पर शिवानी देवी, दीपाली देवी, सावित्री देवी, माली देवी, गंगा देवी, लखनी देवी, शांति देवी, यमुना देवी, वंदना देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, करुणा सहित अन्य लाभुक उपस्थित थे. इस संबंध में बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों की मांग जायज है. सभी को जल्द से जल्द राशन मिलेगा. संबंधित अधिकारी को गांव में चावल वितरण करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version