जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने की ली शपथ
प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में बुधवार को जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक की.
गोमिया. प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में बुधवार को जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक की. महिलाओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जाना है. इसमें संगठन की महिलाएं कई कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है और चुनाव के दिन सभी लोगों को मतदान केंद्रों पर जाकर मत देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. परिजनों एवं आसपास के लोगों को भी चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान बैठक में उपस्थित महिलाओं ने मतदान करने एवं सबको चुनाव के प्रति जागरूक करने की शपथ ली. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी, शीला रानी, आशा देवी, पूनम देवी, मीना देवी, अनिता देवी, निर्मला देवी, कुसुम देवी, रेखा देवी, सुमित्रा देवी, माला देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है