फुसरो. पति की लंबी आयु और मंगल की कामना को लेकर गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत किया. उपवास रखा और बरगद पेड़ की पूजा की. पेड़ को रक्षा सूत्र भी बांधा. महिलाओं ने पंडितों से सती सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. कथा में बताया गया कि सती सावित्री ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने मृत पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस ले आयी थी. साथ ही अपने सास-ससुर का खोया राज वापस दिलाया था. उस दिन से सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती आ रही हैं. फुसरो नगर क्षेत्र के अलावा चंद्रपुरा, ललपनिया, गाेमिया, बोकारो थर्मल, गांधीनगर, कथारा आदि क्षेत्रों में आस्था के साथ वट सावित्री व्रत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है