BOKARO NEWS : संडे ड्यूटी में कटौती के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार

BOKARO NEWS : सीसीएल बीएंडके प्रबंधन द्वारा कारो खुली खदान में माइनिंग सरदार और ओवरमैन ने संडे ड्यूटी में कटौती के खिलाफ रविवार को कार्य का बहिष्कार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:19 PM

फुसरो. सीसीएल बीएंडके प्रबंधन द्वारा कारो खुली खदान में माइनिंग सरदार और ओवरमैन ने संडे ड्यूटी में कटौती के खिलाफ रविवार को कार्य का बहिष्कार किया. इसके कारण विभागीय उत्पादन कार्य नहीं हुआ. हालांकि आउटसोर्सिंग कंपनियों का उत्पादन जारी रहा. माइनिंग सरदार और ओवरमैन का कहना है कि प्रबंधन जब तक पूर्व की भांति संडे ड्यूटी नहीं देगा, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. इधर मामले को लेकर कारो ओसीपी व्हाइट हाउस में इनमोसा की बैठक हुई. इसमें निर्णय हुआ कि माइनिंग स्टाफ के साथ इनमोसा हमेशा खड़ा रहेगा. प्रबंधन को मनमानी नहीं करने दिया जायेगा. मौके पर इनमोसा के एरिया अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कारो शाखा अध्यक्ष डोमन पासवान, सचिव निरंजन सिंह सहित प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, सूरजेश सिंहा, अजीत सिंह, तन्मय डे, धर्मेंद्र सिंह, तारो महतो, कार्तिक गोस्वामी, अशोक महतो, अभिषेक रजक, गोमेज सिंह, मकसूद आलम, सुनील कुमार, लवली कुमार उत्तम, महेश रजक, पिंटू कुमार, सुनील कुमार मोदी, लक्ष्मण मोदी, चंचल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version