बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में एसटीपी का निर्माण करनेवाली कंपनी मेसर्स भरत जी पटेल ने पेमेंट नहीं होने पर बुधवार को कार्य बंद कर दिया और साइट से सभी मशीनें व 35-40 कामगारों को डीवीसी चंद्रपुरा साइट पर शिफ्ट कर दिया. कंपनी के साइट इंचार्ज दीनदयाल जांगीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसटीपी के अब तक जो भी कार्य किये गये हैं, उसके भुगतान के लिए फरवरी माह में बिल सिविल विभाग में जमा किया गया था, परंतु डीवीसी सिविल के डीजीएम विश्वमोहन गोस्वामी भुगतान नहीं कर रहे हैं. भुगतान नहीं होने की जानकारी जीएम ओएंडएम, एचओपी सहित मुख्यालय कोलकाता को भी दी गयी है. पैसे के अभाव में कामगारों का भुगतान सहित अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जब डीजीएम सिविल विश्वमोहन गोस्वामी से इस बाबत पूछा गया, तो उनका कहना था कि वे मीटिंग में हैं. कंपनी द्वारा निर्माण कार्य बंद कर सभी मशीनें व कामगारों को चंद्रपुरा शिफ्ट करने को लेकर जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. फिर भी वे मामले की जांच करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है