अंतिम चरण में पहुंचा चंद्रपुरा थर्मल प्लांट को हटाने का काम

अंतिम चरण में पहुंचा चंद्रपुरा थर्मल प्लांट को हटाने का काम

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:32 PM

चंद्रपुरा. डीवीसी के चंद्रपुरा प्लांट को हटाने का काम अंतिम चरण में है. मेसर्स चिनार स्टील कंपनी ने इसका काम दिसंबर 2022 में शुरू किया था. प्लांट की बड़े संरचनाओं को हटा दिया गया है. तीन दिनों से चिमनी को हटाने का काम किया गया. लगभग 100 मीटर ऊंचाई वाले चार चिमनियों में से दो को हटा दिया गया था. शुक्रवार को एक और चिमनी हटा दी गयी. संभावना है कि एक-दो दिन में चौथी चिमनी भी हटा दी जायेगी. बता दें कि पुराने प्लांट की जगह एक नया प्लांट लगाने के लिए सर्वे किया जा चुका है.