बोकारो जिले को अपराध मुक्त बनाने में सजगता के साथ करें काम : एसपी
कैंप दो एसपी कार्यालय में हुई अपराध समीक्षा बैठक, हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश,आमलोगों की सूचना पर गंभीरता व सक्रियता बरतने को कहा गया
बोकारो. कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी पूज्य प्रकाश ने की. एसपी ने कहा कि जिला को अपराध मुक्त बनाने में सजगता के साथ काम करें. अपराधियों पर नकेल कसना प्राथमिकता में शामिल है. हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसे. लगातार पेट्रोलिंग करे. जरूरत के अनुसार खुद भी गश्ती में शामिल रहे. मोबाइल पर आनेवाले हर कॉल पर सक्रिय रहे. आमलोगों की सूचना पर गंभीरता व सक्रियता बरते. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हर हाल में करे. किसी भी हाल में केस को पेंडिंग में नहीं छोडे. त्वरित गति से केस का निष्पादन करे. साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखे. क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध क्षेत्र पर लगातार नजर रखें. घटना के बाद त्वरित उद्भेदन कर प्रभावित व्यक्ति को राहत देने का काम करे. महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराध पर गंभीरता के साथ काम करे. इसके अलावा जेल से निकले हर प्रकृति के अपराधी पर खास नजर रखे. क्षेत्र में गश्ती लगातार करे. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी एके गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, सीसीआर डीएसपी डॉ शम्स, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, यातायात इंस्पेक्टर आरके राणा, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार, बीएस सिटी प्रभारी प्रभात कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है