9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लांट में ऊंचाई से गिर कर मजदूर की मौत, सड़क जाम

पेटरवार थाना क्षेत्र के बरईकला गांव का रहनेवाला था मृतक ताजमुल अंसारी

संवाददाता, बोकारो.

बोकारो औद्योगिक क्षेत्र स्थित मां काली पेपर्स लिमिटेड में ऊंचाई से गिरकर मजदूर 32 वर्षीय ताजमुल अंसारी की मौत हो गयी. मृतक पेटरवार थाना क्षेत्र के बरईकला गांव का निवासी था. वह मानगो निवासी अफजल अंसारी का दामाद था. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी गेट के पास सड़क जाम कर दी. हालांकि बातचीत के दौरान कंपनी ने छह लाख रुपये देने पर हामी भरी. कंपनी नियोजन देने के पक्ष में नहीं है. देर रात तक लोग सड़क पर जमे थे. वार्ता में चास सीओ दिवाकर दुबे, डीएसपी मुख्यालय ए गुप्ता, झामुमो नेता मंटू यादव, कंपनी प्रबंधन के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताजमुल अंसारी प्लांट के ऊपर लगी एसबेस्टस शीट की रिपेयरिंग कर रहा था. इस दौरान अचानक एक शीट टूट गयी और वह शीट समेत ऊंचाई से नीचे आ गिरा. उसके सिर में गंभीर चोट लगी. लहूलुहान अवस्था में प्रबंधन उसे इलाज के लिए बीजीएच ले गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव लेकर प्लांट पहुंच गये. कंपनी के गेट पर शव रखकर लोग मुआवजे की मांग करने लगे. जानकारी मिलने पर चास सीओ दिवाकर दुबे व मुख्यालय डीएसपी ए गुप्ता मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. बाद में परिजनों की उपस्थित में बालीडीह ओपी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें