22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेट पास नवीकरण की मांग को लेकर कंपनी का काम मजदूरों ने बंद कराया

गेट पास नवीकरण की मांग को लेकर कंपनी का काम मजदूरों ने बंद कराया

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट वाले बंद पावर प्लांट के कटिंग का कार्य करने वाली कंपनी राधा स्मेलटर्स में कार्यरत स्थानीय मजदूरों ने गेट पास नवीकरण की मांग को लेकर शनिवार को काम बंद करा दिया. गुरुवार को भी कंपनी के मजदूरों और अधिकारियों को प्लांट जाने से रोक दिया था. शनिवार को स्थानीय मजदूर रंजन महतो, मुकेश यादव, टिंकू यादव, चंद्र शेखर महतो, करण महतो, कार्तिक सिंह, विजय सिंह आदि ने कहा कि कंपनी एक ओर स्थानीय मजदूरों के गेट पास की समयावधि समाप्त होने पर नवीकरण नहीं कर रही है और उन्हें कार्य समाप्त होने की बात कहती है. दूसरी ओर बाहर से आये मजदूरों से काम करा रही है. इस प्रकार की नीति सहन नहीं की जायेगी. बाद में आजसू के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, ताहिर, चंदू महतो, सागर तुरी आदि के साथ कंपनी के स्थानीय इंचार्ज मुनीर अहमद ने वार्ता की. मुनीर अहमद का कहना था कि कार्य समाप्त हो रहा है तो मजदूरों को कार्य से बैठाया जा रहा है. आजसू प्रखंड अध्यक्ष ने एक माह का नोटिस और पेमेंट देकर कार्य से बैठाने की बात कही. वर्तमान में जिन मजदूरों का गेट पास नवीकरण नहीं किया गया है, उनका गेट पास नवीकरण किया जाये. वार्ता के बाद लगभग दस बजे आंदोलन वापस लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें