23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैक बढ़ाने के लिए मजूदरों ने किया सड़क जाम

सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकुसा-वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील के फोरलेन पर को किया जाम, वाहनों की लगी कतार

तलगड़िया. सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकुसा-वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील के फोरलेन पर मधुनिया- सिमुलियाटांड़ (चिमनी भठ्ठा) के समीप मजदूरों ने रैक बढ़ाने के लिए सड़क जाम कर दिया. आंदोलन में शामिल मजदूरों ने कहा कि पहले बाहर से रैक आता था तो काम मिलता था. अब रैक आना कम हो गया है. जो आ रहा है उसको भी कंपनी मशीन से अनलोडिंग कर रही है. वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम लगा रहा. सूचना मिलने पर सियालजोरी व चास मु. पुलिस व प्रबंधन के निजी सुरक्षा गार्ड पहुंचे, जाम को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन मजदूर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. कुछ देर बाद वहां से जबरन जाम को हटाया गया. शाम को सभी मजदूर बांंधडीह स्थित रेलवे रैक पर एकत्रित हो कर आंदोलन करने लगे. मजदूरों का कहना है कि वे लोग करीब 10-12 वर्षो से रैक में मजदूरी करते आ रहें है. अचानक रैकों की संख्या कम होने व ट्रांसपोर्टिंग द्वारा कोयला व पत्थर लाने पर बेरोजगार घूम रहे हैं. कहा कि प्रबंधन प्लांट में बाहर के लोगों को काम पर लगाया जा रहा है, जबकि हमलोग बेरोजगार हैं. कहा कि प्रबंधन इस दिशा में पहल करें अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मजदूर ने बताया कि कंपनी द्वारा जिस काम नहीं मिलेगा, उस दिन प्रति मजदूर को 200 रुपये दिया जायेगा. कंपनी के अधिकारी, जीआरपी एल अधिकारी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांधडीह पहुंच कर मजदूर के साथ वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी. आंदोलन में ट्रक चालक व उपचालक भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें