Bokaro News : बकाया वेतन को लेकर मजदूरों ने किया कार्य बहिष्कार
Bokaro News : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की जारंगडीह में आउटसोर्सिंग कंपनी हिंदुस्तान प्राइवेट लिमिटेड एनइपीएल में कार्यरत मजदूरों ने बकाया वेतन को लेकर मंगलवार को कार्य का बहिष्कार किया.
बेरमो. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की जारंगडीह में आउटसोर्सिंग कंपनी हिंदुस्तान प्राइवेट लिमिटेड एनइपीएल में कार्यरत डोजर ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, माइनिंग स्टाफ व मजदूरों ने मंगलवार को कार्य का बहिष्कार किया. इनका कहना था कि उनका तीन-चार माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इधर, सीसीएल प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग कंपनी को कार्य चालू कराने को कहा तो आउटसोर्सिंग कंपनी ने बकाया भुगतान करने की बात कही, लेकिन मजदूर नहीं माने. मजदूर संतोष नायक व ललित रजक आदि ने बताया की अभी तक एक बार भी कंपनी द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया गया है. आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक रवि कुमार सिंह ने कहा कि जब से कार्य लिया गया है, कंपनी अपनी पूंजी लगा कर उत्पादन कार्य कर रही है. सीसीएल प्रबंधन द्वारा कार्य का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. जैसे ही सीसीएल की ओर से भुगतान किया जायेगा, तुरंत मजदूरों के वेतन सहित अन्य लोगों का भुगतान कर दिया जायेगा. आंदोलन में टुनटुन यादव, नागेंद्र कुमार, मंतोष सिंह, फैजान मकसूद, अरुण यादव, सज्जाद, सागर कुमार आदि शामिल थे.
बकाया भाड़ा को लेकर हाइवा मालिकों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोका
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी माइंस के ओबीआर डंपिंग मुख्य मार्ग क्रॉसिंग के पास बकाया भाड़ा की मांग को लेकर हाइवा मालिकों ने हिंदुस्तान माइनिंग प्राइवेट कंपनी का ओबीआर ट्रांसपोर्टिंग कार्य मंगलवार को ठप कर दिया. आंदोलनकारियों ने कहा कि जारंगडीह माइंस में कोयले और ओबीआर ट्रांसपोर्टिंग करने का काम एनइपीएल कंपनी को दिया गया है. इसने यह काम हिंदुस्तान माइनिंग कंपनी को दे दिया है. इस कंपनी के पास हमलोगों का लाखों रुपया बकाया हो गया है. कंपनी द्वारा दिये आश्वासन के बाद दिसंबर और जनवरी माह में काम किया.इधर, क्षेत्र के जीएम संजय कुमार के निर्देश पर दोपहर दो-तीन बजे खान प्रबंधक सुनील यादव, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार पहुंचे और आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों को हाइवा मालिकों से वार्ता करने को कहा. इसके बाद कंपनी द्वारा जल्द बकाया भुगतान कर देने का आश्वासन दिया गया और शाम पांच बजे से ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू किया गया. आंदोलन में श्रीकांत सिंह, मनोज कुमार, शिवचरण नायक, शंकर ठाकुर, गोविंद यादव, बबलू अंसारी, आबिद अंसारी, रामचंद्र यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है