बोकारो.
बालीडीह थाना क्षेत्र के झोपड़ों में निर्माणाधीन भवन की रखवाली कर रहे मजदूर पर रविवार को अचानक हमला कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी मजदूर मानगो निवासी छुट्टू मांझी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने रविवार को प्राणघातक हमले का प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में 35 अज्ञात व 14 नामजद को आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपियों में सुरेंद्र सोरेन, दुर्गा सोरेन, कृष्णा सोरेन, डोमन सोरेन, पोते मांझी, जगदीश मांझी, जागेश्वर मांझी, मदन मांझी, सोहराय मांझी, ममता देवी, शीला देवी, शिवानी देवी, सानिया सोरेन, मुनि देवी शामिल हैं. जख्मी मजदूर छुट्टू सोरेन अपने सहयोगी मजदूरों के साथ निर्माणाधीन मकान में ईंट, गिट्टी, बालू, सीमेंट व सरिया की रखवाली कर रहा था. इस बीच हरवे हथियार से लैस होकर आरोपी अचानक हमला कर दिये. टांगी के हमले से तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका पुलिस की मदद से इलाज कराया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है