कार्यकर्ताओं ने भाजपा को बनाया सशक्त : बिरंची
भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस जगह-जगह मनाया गया
बोकारो. जिले में शनिवार को भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस जगह-जगह मनाया गया. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अपने आवासीय कार्यालय सेक्टर-01 में ध्वजारोहण किया. विधायक ने कहा कि भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने की यात्रा में अपना जीवन समर्पित करने वाले असंख्य कार्यकर्ताओं का वंदन करता हूं. संगठन के प्रति अटूट समर्पण, कार्य के प्रति निष्ठा व राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ दिन-रात लगनशील कार्यकर्ताओं ने भाजपा को करोड़ों देशवासियों की आशा और आकांक्षा का सशक्त माध्यम बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब कल्याण, सांस्कृतिक विरासतों के पुनर्निर्माण व महिलाओं के सम्मान का पर्याय बनकर विकसित भारत के निर्माण में सहयोग दे रही है. भाजपा का 44वां वर्ष राष्ट्र प्रथम धेय क साथ सेवा, गरीब कल्याण, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और सांस्कृतिक पुनरोद्धार को समर्पित हैं.उन्होंने कार्यकर्ता व आमजन को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी. मौके पर शशिभूषण ओझा मुकुल, दिलीप श्रीवास्तव, मुकेश राय, कमलेश राय, संजय त्यागी, पहलू महतो, मनोज सिंह, पन्नालाल कान्दु, विनय किशोर, इंद्र कुमार झा, माथुर मंडल, प्रह्लाद पांडेय, आर डी उपाध्याय, डॉ अशोक कुमार, एल डी चौधरी, प्रकाश प्रामाणिक, झन्तु दे, बबिता देवी, पप्पू चौरसिया, रणजीत बरनवाल, राजेश बरनवाल, सिदाम आचार्या, दिलीप पाल, राजेश रजवार, हरेकृष्ण, रामपद महतो, सेंटी कान्दु, कारु, कृष्णा आदि मौजूद थे.