हक के लिए मजदूरों ने लिया आंदोलन करने का संकल्प

मजदूर दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के घटक यूनियनों की संकल्प सभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:02 AM

बोकारो. बोकारो के मजदूरों ने हक व अधिकार के लिए बुधवार को एकजुट होकर आंदोलन करने का संकल्प लिया. मौका था मजदूर दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के घटक यूनियनों की ओर से सेक्टर चार गांधी चौक पर आयोजित संकल्प सभा का. कार्यक्रम का आयोजन बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक), इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू), सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (एक्टू), बोकारो इस्पात सेंट्रल वर्कर्स यूनियन (एआइयूटीयूसी) की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. इसके पूर्व नया मोड़ बिरसा चौक से मजदूर रैली निकाली गयी. रैली व संकल्प सभा में दर्जनों कर्मी व ठेका मजदूर शामिल हुए. सभी ने एकजुटता का संकल्प लिया.

रैली में शामिल मजदूर मई दिवस अमर रहे, शिकागो के शहीद मजदूर को लाल सलाम, मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड वापस लो, कॉरपोरेट घरानों की मजदूर-किसान विरोधी सरकार…आदि नारा लगा रहे थे. रैली नया मोड़ से शुरू होकर एडियम बिल्डिंग होते हुए सेक्टर चार गांधी चौक पहुंची, जहां पहले से उपस्थित मजदूरों ने स्वागत किया. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के कानूनी हकों को समाप्त कर मजदूरों को पुनः बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश हो रही है. संघर्षों के बल पर प्राप्त श्रम कानूनों को समाप्त कर लेबर कोड लागू किया जा रहा है. काम के घंटे को बढ़ाकर 12 घंटे किया जा रहा है. इसका विरोध हो रहा है.

अभी तक अधर में लटका हुआ है कर्मियों का वेज रिवीजन

वक्ताओं ने कहा कि सेल-बोकारो स्टील प्रबंधन मनमानी तरीके से कर्मियों व ठेका मजदूरों का शोषण कर रही है. वेज रिवीजन अभी तक अधर में लटका हुआ है. एक जनवरी 2017 से एरियर का भुगतान नहीं हो रहा है. सेल की न्यूनतम मजदूरी व ग्रैच्युटी सहित अन्य भत्ता भी ठेका मजदूरों को प्रबंधन देना नहीं चाहती है. मजदूर निर्णायक संघर्ष में जाने के लिए तैयार हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार ने किया. सभा को एटक के रामाश्रय प्रसाद व रामागार सिंह, सीटू के बीडी प्रसाद व आरके गोरांई, एक्टू के जेएन सिंह व एसएन प्रसाद, एआइयूटीयूसी के मोहन चौधरी व आरएस शर्मा ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version