कथारा. गोमिया प्रखंड के झिरकी स्थित प्रदेश कांग्रेस सचिव इसराफिल अंसारी के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसराफिल ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें. बूथ कमेटियां बनाएं. चुनाव में समय लगभग तीन माह रह गये हैं. इसलिए क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी टिकट देती है तो चुनाव निश्चित रूप से लडूंगा. यदि पार्टी से टिकट नहीं मिला तो दोस्ताना संघर्ष के रूप में चुनाव लडूंगा. जिला महासचिव ऐनुल हौदा ने कहा कि इसराफिल अंसारी के पिता स्व इजरायल अंसारी लोकप्रिय विधायक के रूप में चर्चित रहे. इनका जुड़ाव हर जाति व धर्म के लोगों के साथ रहा. इसराफिल अंसारी को टिकट मिलने से कांग्रेस की जीत तय है. बैठक में मस्तान अंसारी, भरत केवट, मो नियाज अहमद, मुश्ताक अंसारी, वसीम अकरम, गुलाम फरीद, सुरेंद्र राम, जुगल केवट, कुलदीप तुरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है