लिफ्ट मरम्मत की मांग को लेकर मजदूरों ने काम रोका
लिफ्ट मरम्मत की मांग को लेकर मजदूरों ने काम रोका
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के सीएचपी सेक्शन के बैंकर फीडिंग में कार्यरत सप्लाई मजदूरों ने दोनों लिफ्ट की मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को चार घंटा कार्य बाधित रखा. मजदूर आर टीमन, असीम तिवारी, सुरेश राम, इंद्रदेव यादव, नकुल महतो, सुखदेव गोप, लक्ष्मण ठाकुर, अर्जुन महतो, गोविंद मांझी आदि ने कहा कि दस दिनों से बॉयलर के दोनों लिफ्ट खराब हैं. इसके कारण मजदूरों को काम करने के लिए 58 मीटर की ऊंचाई पर बने बैंकर और 16 नंबर कन्वेयर तक आने-जाने में परेशानी हो रही है. सीएचपी के टीपी-तीन में भी लगा एक लिफ्ट वर्ष 2017 से चलाया नहीं गया है. बाद में विभागीय वरीय मंडल अभियंता श्याम कुमार और डीजीएम मैकेनिकल नरेश मुरस्कर के एक लिफ्ट को तीन दिनों के बनाने का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर काम पर लौटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है