बकाये वेतन को लेकर मजदूरों ने डीजीएम को घेरा

बकाये वेतन को लेकर मजदूरों ने डीजीएम को घेरा

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:54 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी सिविल अंतर्गत साउथ वेस्ट जोन के सप्लाई मजदूरों ने मार्च माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को डीजीएम सिविल विश्वमोहन गोस्वामी व प्रबंधक राहुल उरांव का घेराव उनके ही कार्यालय में किया. मजदूरों का नेतृत्व डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव कर रहे थे. मजदूर मिथिलेश सिन्हा, अनिल सिंह, रमेश ठाकुर, लालू साव, लक्ष्मी लाल, शिबू घांसी, वासुदेव राम, राजन राम, मंगरा घांसी, किशोरी राम, हरि चरण घटवार, शिकारी मांझी, मेझला मांझी, सानू मांझी, करमचंद मांझी, जिरवा देवी, नरेश घांसी, प्रदीप घांसी, मोहन मांझी, मानो देवी आदि ने कहा कि दो माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर आठ अप्रैल को डीजीएम का घेराव किया गया था. उस समय उन्हाेंने एक-दो दिनों में दोनों माह का वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन सिर्फ फरवरी माह का ही भुगतान किया गया. संघ के महामंत्री से डीजीएम ने कहा कि भुगतान संबंधी कागजात एचओपी के पास भेज दिया गया है. संघ के महामंत्री ने एचओपी आनंद मोहन प्रसाद से मामले को लेकर बात की तो उनका कहना था कि बुधवार तक सभी मजदूरों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version