ललपनिया. मलेशिया में फंसे झारखंड के 41 मजदूरों ने सरकार से वतन वापसी कराने की गुहार शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर लगायी है. इसमें कहा कि मलेशिया में भारत के राजदूत द्वारा पनाह दी गयी है. लेकिन दो महीना बाद भी वतन वापसी नहीं हो पायी है. इससे परिवार के सदस्य चिंतित हैं. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने केंद्र व झारखंड सरकार से मजदूरों की मदद करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है