BOKARO NEWS : डीवीसी यूनियनों के चुनाव में कामगार संघ को मिली जीत
BOKARO NEWS : संघ के कर्मचारियों ने गुलाल लगा कर मनाया जीत का जश्न
BOKARO NEWS : डीवीसी में यूनियनों की मान्यता को लेकर मंगलवार को डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों में संपन्न मतदान में डीवीसी कामगार संघ ने जीत दर्ज की है. बुधवार को डीवीसी मुख्यालय कोलकाता एवं मैथन में हुई वोटों की गिनती में डीवीसी कर्मचारियों द्वारा डाले गये कुल वोटों में से कामगार संघ को 1414 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर श्रमिक यूनियन रहा. श्रमिक यूनियन को 812, स्टाफ एसोसिएशन को 223, डीवीसी मजदूर संघ को 250, कर्मचारी संघ को 80 तथा हिंद मजदूर किसान यूनियन को 53 वोट मिले हैं. यूनियन को मान्यता के लिए डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों में कुल 2832 वोट मंगलवार को डाले गये थे. कामगार संघ को मिली जीत के बाद कर्मचारियों ने गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है