मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला आयोजित
मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला आयोजित
कथारा. एनएसएस इकाई व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को केबी कॉलेज बेरमो में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला सह जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ. उद्घाटन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने किया. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की बढ़ती लत युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रही है. छात्र-छात्राओं को इस लत से दूर रहना चाहिए. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता ही बचाव है. आइक्यूएसी समन्वयक डाॅ अरुण कुमार राय महतो ने मादक पदार्थों के प्रकारों व इसके दुष्प्रभाव के बारे बताया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने इससे बचने की सलाह दी. एनएसएस के विद्यार्थियों ने पोस्टर, भाषण व निबंध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया. पोस्टर बनाने में सुमित कुमार सिंह, अनूप मजूमदार, खुशबू कुमारी, निबंध में प्रज्ञा कुमारी,सुमित सिंह, बिंदिया कुमारी और भाषण प्रतियोगिता में अनूप मजूमदार, ऋचा प्रजापति व सुमित सिंह, मिलन कुमार गुप्ता पहले तीन स्थानों पर रहे. इन्हें प्राचार्य व प्रो इंचार्ज द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यशाला में कॉलेज स्तर पर मादक द्रव्य बहिष्कार अभियान कोषांग का गठन किया गया. इस अवसर पर डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ आरपीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती, डाॅ अलीशा वंदना लकड़ा, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास व शिक्षकेतर कर्मी रवींद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधू, मो साजिद, शिव चंद्र झा, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, भगन घासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है