सीटीपीएस में राजभाषा की स्थिति पर कार्यशाला

सीटीपीएस में राजभाषा की स्थिति पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:41 AM

चंद्रपुरा. सीटीपीएस के तेजस भवन में राजभाषा हिंदी की वर्तमान स्थिति पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि हमारे देश में हिंदी भाषा सभी भाषाओं की जननी है. इसलिए हम सभी पर हिंदी भाषा का गौरव और सम्मान को बनाये रखने की जिम्मेवारी है. वरीय महाप्रबंधक रामप्रवेश साह ने हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि समाज और देश की तरक्की के लिए हमें हर हाल में हिंदी को अपनाना ही होगा. सभी कार्यों में हिंदी भाषा का प्रयोग करना होगा. वरीय महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीसी पांडेय ने कहा कि हिंदी का प्रयोग करने में हमें गर्व होना चाहिए. महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि हिंदी वैज्ञानिक भाषा है. इस भाषा के उपयोग करने से हमारे शरीर में विशेष प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है. संचालन हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा व संजीव कुमार ने किया. समारोह को महाप्रबंधक अविजीत घोष, प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ मधु सिंह, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) दिलीप कुमार आदि ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में डॉ पीके घोष, राजीव रंजन ओझा, हरि मुकुंद प्रजापति, परविंद कुमार, राज कुमार चौधरी, सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद कुमार, बसंत कुमार महापात्रा, सुजीत कुमार ठाकुर, बाबूलाल कुमार, सोहित सिंह, सत्यनारायण सिंह, राजीव रंजन कुमार, रजन कुमार, पवन कुमार, सुदामा कुमार, जयदेव सरकार, पिंटू कुमार, अक्षय कुमार, राजेश कुमार, रमन हालदर, ब्रज विभूति विलोचन, सुकूलाल किस्कू, जी मोहिउद्दीन, रीना कुमारी, मनीष कुमार, अवधेश सिंह शेखावत, रवि रंजन सिंह, अमूल्य सिंह सरदार, रंजीत कुमार निराला, कार्तिक महतो, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव संजीव कुमार आदि शामिल थे. कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version