केबी कॉलेज में विश्व परिवार दिवस पर कार्यशाला
केबी कॉलेज में विश्व परिवार दिवस पर कार्यशाला
कथारा. विश्व परिवार दिवस के अवसर पर केबी कॉलेज बेरमो के जंतु शास्त्र विभाग के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण ने कहा कि विश्व परिवार दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि परिवार इंसान को हर मोड़ पर सहारा देता है. मनोविज्ञान विभाग के डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि परिवार प्राथमिक पाठशाला है. डॉ साजन भारती, डाॅ वासुदेव प्रजापति, डाॅ व्यास कुमार सहित रवींद्र कुमार दास आदि ने भी संबोधित किया. विद्यार्थी युवांशी कुमारी, तनीषा कुमारी, सुमित कुमार सिंह, तस्लीम अख्तर आदि ने पोस्टर बना कर संदेश दिया. कार्यक्रम में डॉ मधुरा केरकेट्टा, डाॅ व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, मो साजिद, रवि कुमार यादविंदू, दीपक कुमार राय, शिवचंद्र झा, बालेश्वर यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है