अबुआ वीर दिशोम अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
अबुआ वीर दिशोम अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
गोमिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को अबुआ वीर दिशोम अभियान 2023 वन अधिकार संबंधी कार्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ प्रदीप कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. बताया गया कि इस अभियान के तहत जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा वन अधिकार पट्टा दिया जाना है और इसके लिए संबंधित लाभुक को ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन करा कर अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करना है. अंचल कार्यालय द्वारा जांचोपरांत वन पट्टा दिया जायेगा. मौके पर मुखिया तेजलाल महतो, महादेव महतो, रामवृक्ष मुर्मू सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, नरेंद्र कुमार महतो सहित कई पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है