चंद्रपुरा में योजनाओं के क्रियान्वयन को कार्यशाला का आयोजन
चंद्रपुरा में योजनाओं के क्रियान्वयन को कार्यशाला का आयोजन
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण जनता के सहायतार्थ एवं योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला व अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों के अलावा बीडीओ, पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव शामिल हुए. ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शफीक आलम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायतों को सुदृढ़ व सशक्त बनाने की दिशा में काम होना है. नीचे स्तर पर पंचायत सचिवालय में हीं कार्यों का संधारण किया जाना है. वहां जो भी योजनाएं ली जायेगी, उसके क्रियान्वयन की जवाबदेही सरकारी पदाधिकारियों की है. बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने कहा कि पंचायत के विकास में मुखिया व पंचायत सचिव की जितनी भूमिका है, उतनी भूमिका जन प्रतिनिधियों को अपने सहयोग के माध्यम से दिखानी चाहिए. योजनाओं के क्रियान्वयन में जितनी पारदर्शिता रखी जायेगी, उतना ही पंचायत का विकास होगा. कार्यशाला में दीपक कुमार महतो, प्रवीण कुमार, प्रकाश रंजन, शैलेंद्र मिश्रा, अनिल कुमार गौतम, मो मिन्हाज समेत विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है