World Environment Day 2021 : पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन, जागरूक कर्मी को पुरस्कृत करेगी BSL
World Environment Day 2021, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी बीएसएल पर्यावरण दिवस से संबंधित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए सारे कार्यक्रम और प्रतियोगिता ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे. इन प्रतियोगिताओं में बोकारो स्टील प्लांट संयंत्र स्तर और नगर स्तर के कर्मचारियों और उनके परिवार, स्कूली बच्चों और गृहणियों को शामिल होने का मौका दिया गया है.
World Environment Day 2021, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी बीएसएल पर्यावरण दिवस से संबंधित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए सारे कार्यक्रम और प्रतियोगिता ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे. इन प्रतियोगिताओं में बोकारो स्टील प्लांट संयंत्र स्तर और नगर स्तर के कर्मचारियों और उनके परिवार, स्कूली बच्चों और गृहणियों को शामिल होने का मौका दिया गया है.
बीएसएल द्वारा मुख्य रूप से दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. पहले प्रतियोगिता में ‘पर्यावरण संरक्षण’ संबंधी निबंध, नारे और पोस्टर बनाने होंगे, जो इस साल के पर्यावरण दिवस के विषय ‘इकोसिस्टम रिस्टोरेशन ‘ पर आधारित होंगे. दूसरी प्रतियोगिता बेस्ट पर्यावरण के प्रति जागरूक कर्मी के लिए होगी. इसमें प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों से संबंधित फोटो, वीडियो और लेख देने हैं.
पर्यावरण दिवस पर मुख्य समारोह 05 जून 2021 को दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में बेस्ट एनवायरोमेट कॉन्शियस कर्मी/डिपार्टमेंट और नोडल पर्यावरण अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा. बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि 2020-21 के लिए संयंत्र, नगर क्षेत्र और अस्पताल में पर्यावरण संरक्षण में किए गए योगदान की समीक्षा पर्यावरण नियंत्रण विभाग द्वारा किया जाएगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra