14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में जगह-जगह मना विश्व पर्यावरण दिवस

वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा, पौधरोपण के लिए किया गया प्रोत्साहित

बोकारो. जिले में बुधवार को जगह-जगह विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. बोकारो महिला कॉलेज प्रांगण सेक्टर-05 में बुधवार को पर्यावरण दिवस पर एनएसएस के छात्राओं ने पौधरोपण किया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ मंजू सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा. वहीं, बर्नपुर (एम एम) पूर्व इडी राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया. पौधरोपण में अंजनी कुमार सिन्हा, आरती सिन्हा, डॉ मनोज सिंह, हरिश्चंद्र वर्णवाल, डाॅ प्रभावती कुमारी, पूनम देव, डाॅ मुकुल कुमारी, डॉ गायत्री गिरि, स्मिता रोबा, डा केएन भारती, शेखर पाठक, डा बीके सिंह, डाॅ संजय सिंह, रमेश कुमार, एलएसएस पदाधिकारी डा गणेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. जन शिक्षण संस्थान बोकारो के कार्यालय परिसर में बुधवार को पौधरोपण किया गया. विभिन्न तरह के पौधे लगाये गये. संस्थान की निदेशक नेहा पराशर ने प्रशिक्षुओं को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलायी. मौके पर हरिशंकर शर्मा, विद्या कुमारी, पायल कर्मकार, इंदु देवी, स्वाति, ममता, संयोती देवी आदि मौजूद थे. चास प्रखंड के जरीडीह गांव में राष्ट्रीय क्षत्रिय सेना के तत्वावधान में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सेना के सदस्यों की ओर से अब तक 151 पौधे लगाये गये है. साथ ही ग्रामीणों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया. सेना के अध्यक्ष आदर्श सिंह ने लाेगों से अपील की कि अधिकाधिक पौधे लगायें. माैके पर राष्ट्रीय क्षत्रिय सेना के सदस्य वासु सिंह, सूरज सिंह, प्रदीप महतो, महादेव सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, राहुल सिंह, रोहित गोप, चंदन मुंडा, अभय सिंह, राजेश सिंह, अनुराग सिंह, रिंटू सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बोकारो विकास फोरम ने बुधवार को जून माह में सभी सरकारी कार्यालय व सभी स्कूलों में पौधरोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया. अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है. हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ है. पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं. मौके पर लक्ष्मी प्रसाद, डीएन राय, राजू महंतो, रमेश चंद्र गोरी, श्याम रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें