आनंद मार्ग का विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन कल से
देश के विभिन्न राज्यों एवं समुद्र पार देशों से आनंद मार्गी शामिल होंगे
बोकारो. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से बुधवार को आनंद मार्ग जागृति, प्रभात कॉलोनी चास में प्रेस कांफ्रेस की गयी. इसमें आचार्य रमेंंद्रानंद अवधूत व आचार्य सत्यदेवानंद अवधूत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आनंद पूर्णिमा विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन सात से नौ जून को आनंद मार्ग के विश्व आध्यात्मिक केंद्र आनंद नगर में मनाया जायेगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों एवं समुद्र पार देशों से आनंद मार्गी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख एवं अध्यक्ष श्रद्धेय आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत तीनों दिन दोपहर व रात्रि में हजारों साधक साधिकाओं को आध्यात्मिक प्रवचन देंगे. उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में जनरल बॉडी की बैठक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवक युवती का अंतरजातीय दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम साथ ही आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 1000 साड़ी व 1000 धोती का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है