Bokaro News : आनंद नगर में विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन
Bokaro News : जीवन की सभी अनुभूतियों में भक्ति की अनुभूति सर्वश्रेष्ठ : आचार्य विश्वदेवानंद
Bokaro News : आनंद नगर में आयोजित विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन में बुधवार को ‘जीवन का लक्ष्य’ विषय पर प्रकाश डाला. मौके पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख श्रद्धेय आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा कि भक्ति पथ नहीं है, बल्कि भक्ति लक्ष्य है, जिसे हमें प्राप्त करना है. कहा कि साधारणत: लोग ज्ञान और कर्म के साथ भक्ति को भी पथ या मार्ग ही मानते हैं, परंतु ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जीवन में जितनी भी अनुभूतियां होती हैं, उसमें भक्ति की अनुभूति सर्वश्रेष्ठ है. आचार्य विश्वदेवानंद ने कहा कि ज्ञान मार्ग और कर्म मार्ग के माध्यम से मनुष्य भक्ति में प्रतिष्ठित होते हैं. कहा कि परमात्मा कहते हैं कि मैं भक्तों के साथ रहता हूं, जहां वे मेरा गुणगान करते हैं, कीर्तन करते हैं. परम पुरुष के प्रति जो प्रेम है, उसे ही भक्ति कहते हैं. निर्मल मन से जब इष्ट का ध्यान किया जाता है तो भक्ति सहज उपलब्ध हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है