(सुनील तिवारी) बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के नौवीं कक्षा के छात्र उत्कर्ष राज ने अंतरराष्ट्रीय गणित टीम चैंपियनशिप (डब्ल्यूएमटीसी) में रजत पदक हासिल कर न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. यह पहला अवसर है जब 6 सदस्यीय भारतीय टीम ने वर्ल्ड मैथेमेटिक्स टीम चैंपियनशिप (डब्ल्यूएमटीसी) में क्वालिफाई किया.
इसमें झारखंड से सिर्फ डीपीएस बोकारो के छात्र उत्कर्ष राज ही थे जो कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर ग्रुप के शीर्ष छह छात्रों में शामिल थे. हनोई ओपन गणित प्रतियोगिता (एचओएमसी) की प्रारंभिक और एडवांस्ड लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही वह चैंपियनशिप में भाग लेने के पात्र बने. उत्कर्ष को रजत पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
स्कूल और मेकाडेमिया द्वारा तैयारी और प्रशिक्षण ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत मदद की. वैश्विक स्तर पर अपने स्कूल और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना वास्तव में बहुत अच्छा अहसास रहा. प्रतियोगिता बहुत रचनात्मक थी. जिससे मुझे और ज्यादा सीखने में मदद मिली.
इस तरह की उपलब्धि मुझे भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने उत्कर्ष को उनकी असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि उत्कर्ष ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है. यह उपलब्धि उत्कर्ष की कड़ी मेहनत, दृढ़त संकल्प, धैर्य और समर्पण का परिणाम है. विद्यार्थी हमेशा याद रखें कि हर उपलब्धि कोशिश करने की इच्छा से निकलती है, उस भावना को कभी फीका न पड़ने दें.
एचओएमसी का आयोजन मैकेडेमिया एजुकेशन, इंस्टीट्यूट द्वारा जूनियर (कक्षा 7 और 8) और सीनियर (कक्षा 9 और 10) के विद्यार्थियों के लिए किया जाता है, जिसका उद्देश्य गणितीय प्रतिभा की पहचान कर उसे बढ़ावा देना और हाई स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रेरित करना है. नवंबर 2021 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में 3 राउंड शामिल थे. व्यक्तिगत, रिले और टीम राउंड. चूंकि प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी इसलिए प्रतिभागियों को टीम के साथियों की सहायता के बिना प्रत्येक प्रश्न को स्वयं हल करना था. प्रत्येक भाग लेने वाले राष्ट्र से तीन टीमों में से प्रत्येक में 6 सदस्य थे.
Posted By: Sameer Oraon