कथारा. केबी कॉलेज बेरमो में जंतु शास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया. सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर इंचार्ज चंदन कुमार और प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इन्होंने कहा कि पक्षी पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जंतु शास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में पक्षी उत्सव मनाया जाता है. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार एवं एनएसएस के विद्यार्थियों में स्लोगन, संजना कुमारी, रिचा प्रजापति, तनीषा कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, ट्विंकल कुमारी ने पोस्टर तथा पुष्पा कुमारी आदि ने भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन छात्रा नीतू कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने किया. मौके पर प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, विक्रम कुमार, एनएसएस के विद्यार्थी मो दिलबर, तस्लीम अख्तर, राहुल केवट, करिश्मा कुमारी, कशिश कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है