PHOTOS: हिल स्टेशन कम नहीं है बोकारो का यह स्पॉट, घूमने के लिए हैं कई आकर्षक जगह
World Tourism Day 2023: बोकारो के चंद्रपुरा में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां भरे जंगलों से सटकर ट्रेनों से गुजरना लोगों को हिल स्टेशन का अहसास कराता है. डीवीसी बांध और उनका डियर पार्क भी आकर्षक हैं. आइए चंद्रपुरा में प्रकृति से जुड़े कुछ स्पाॅट के बारे में जानते हैं.
चंद्रपुरा (बोकारो), विनोद सिन्हा : प्राकृतिक छटा समेटे चंद्रपुरा में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. प्रशासन इस पर ध्यान दे तो यह राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार होगा. यहां हरियाली से भरे जंगलों से सट कर ट्रेनों से गुजरना लोगों को हिल स्टेशन का अहसास कराता है. चंद्रपुरा-भंडारीदह मार्ग की सुंदरता आसपास के जंगल व पेड़-पौधे बढ़ाते हैं और यात्रा सुखद अहसास कराता है. चंद्रपुरा मैदान के पास जंगल में डीवीसी ने डियर पार्क बनाया है और यहां लगभग 50 हिरण हैं. आइए बोकारो के चंद्रपुरा में प्रकृति से जुड़े कुछ स्पाॅट के बारे में जानते हैं.
आकर्षित करता इंद्रचुआं का प्राकृतिक दृश्य
इंद्रचुआं के पास का नजारा आकर्षण से भरा है. चंद्रपुरा-भंडारीदह मार्ग में स्थित इंद्रचुआं मानो प्रकृति की गोद में बसा हो. इस स्पाॅट में वे सभी प्राकृतिक दृश्य मौजूद हैं, जो एक प्रकृति प्रेमी को चाहिये होता है. यहां बहते जोरिया का शीतल व स्वच्छ जल पत्थरों के बीच से गुजर कर चट्टानों से होकर नीचे गिरता है तो फॉल की अनुभूति होती है.
सर्दियों में विदेशी पक्षियों का बसेरा बनता है वाटर रिजर्वायर
चंद्रपुरा वाटर रिजर्वायर में जाड़े के दिनों में विदेशी पक्षी झुंड में तैरते दिखते हैं. महीनों तक यह स्थल इनका बसेरा रहता है. हालांकि, कुछ वर्षों से जलकुंभी के कारण इन पक्षियों के आने की संख्या कम हुई थी. प्रबंधन जलकुंभी की सफाई मशीन से करा रहा है.
डीवीसी बांध का नजारा भी है रमणिक
दामोदर नदी में बना डीवीसी का बांध भी लोगों को काफी आकर्षित करता है. नदी में बनाये गये प्लेटफार्म के ऊपर से पानी का बहना रोमांचित करता है. यहां लोग पिकनिक मनाने व घूमने आते हैं.
आकर्षित करता है दुगदा पहाड़ी मंदिर का नजारा
दुगदा पहाड़ी के ऊपर बने मंदिर के आसपास का नजारा आकर्षित करने वाला है. इसके चारों ओर पेड़-पौधे भरे हैं. मंदिर में अष्टभुजी व अष्टादश भुजी प्रतिमा स्थापित हैं. पेड़ पौधों से आच्छादित यह स्थल लोगों को शांति का अनुभव कराता है. 1976 में बने इस देवस्थल का हाल के दिनों में काफी विकास हुआ है. पूजा व कई तरह के अनुष्ठान करने भक्त दूर दूर से यहां आतें हैं. पयर्टन की दृष्टि से भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
चंद्रपुरा की वादियों में बसा द्वारसिनी मंदिर व चंद्रपुरा मेंकमला माता मंदिर धार्मिक स्थल के रूप में चर्चित हैं, जिन्हें पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है.
Also Read: World Tourism Day 2023: झारखंड में बन रहा दो टूरिस्ट सर्किट, इन जलप्रपातों और मंदिरों को किया गया सिलेक्ट