बगजोबरा और धधकीडीह में कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय यज्ञ शुरू
बगजोबरा और धधकीडीह में कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय यज्ञ शुरू
नावाडीह/फुसरो. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत भलमारा पंचायत के बगजोबरा टोला और पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के धधकीडीह गांव में हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय यज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ. बगजोबरा टोला के यज्ञ मंडप परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. झामुमो नेता अखिलेश महतो, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, जिप सदस्य फूलमति देवी आदि ने मुख्य यजमान बैजनाथ महतो-संछवा देवी, संनू देवी, आलो देवी, जगरनाथ महतो-तारा देवी, बाबूलाल महतो-जानकी देवी, खीरू महतो-रूपवा देवी, रेवतलाल महतो-रेशमी देवी, नारायण महतो-रेखा देवी आदि के सिर पर कलश धारण कराया. इसके बाद 551 महिलाएं व युवतियां पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ कटघरा, देवी महतो कॉलेज मोड़, सीमाटांड़, नावाडीह बिनोद चौक, थाना परिसर, पंचमंदिर, ब्लॉक मोड़ होते हुए तरवा जोरिया पहुंची. यहां यज्ञाचार्य पंडित संतोष शास्त्री ने कलशों में जल भराया. इसके बाद मंडप प्रवेश हुआ. कलश यात्रा में शंकर-पार्वती, राम-सीता व हनुमान की झांकी भी थी. कलश यात्रा में शामिल लोगों के लिए यज्ञ समिति व समाजसेवी शेखर सुमन, मनोज गुप्ता द्वारा शीतल जल व शरबत की व्यवस्था की गयी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष तुलसी महतो व सचिव रोहित कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल को गणेश व मंडप सहित देवी-देवता की पूजा, 25 को जलाधिवास, नगर भ्रमण, 26 को मंडप व वेदी पूजन व प्राण प्रतिष्ठा और 27 को सार्वजनिक हवन, दान, यज्ञ पूर्णाहुति व भंडारा का आयेाजन होगा. रात्रि में वृंदावन धाम की बाल विदुषी पंडित अंजना किशोरी व प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास हेमंत दुबे का कार्यक्रम होगा. मौके पर मुखिया देवेंद्र कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो पारो, पूर्व प्रमुख मोहन महतो, जेबीकेएसएस के मोतीलाल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, पंसस निर्मल महतो, शिबू महतो, रूपलाल महतो, भोलाराम महतो, कार्तिक महतो, नागेश्वर साव, नवल किशोर महतो, काली महतो, अशोक कुमार, पिंटू कुमार, मोतीलाल महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. धधकीडीह में निकली कलश यात्रा में 151 युवतियाें और महिलाओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा पिछरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत का भ्रमण करते हुए दामोदर नदी तट पहुंची. यहां यज्ञाचार्य पंडित विभुति भूषण पांडेय, गजानन पांडेय, कन्हैया पांडेय ने मुख्य यजमान बासुदेव महतो- सावित्री देवी, सहदेव महतो-सोनामनी देवी, भुवनेश्वर महतो-तारा देवी, मंगल महतो-यशोदा देवी, सीताराम महतो-खेमामति देवी से पूजन आदि कराया. कलशों में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा वापस मंडप पहुंची. मुख्य पुजारी पंडित विभुति भूषण पांडेय ने कहा कि पहले दिन पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, देवताओं का स्थापना पूजन, अग्नि स्थापना, हवन व संध्या आरती आदि हुए. बुधवार को जलाधिवास, अनादि, घृदाति, फलादि, पुष्पादि, धुपादि, वस्त्राधिवास, पूजन, हवन व संध्या आरती, गुरुवार को देवस्नान, नगर भ्रमण, आरती व प्रवचन, शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा, पूजन, हवन व आरती, शनिवार को पूर्णाहुति, द्ररिद्र नारायण भोज, भंडारा व विदाई का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर धनेश्वर महतो, रोहित महतो, सानु महतो, विश्वनाथ महतो, जगदीश महतो, सीताराम महतो, रोहण महतो, मोहन महतो आदि लगे हुए हैं.