फुसरो.
फुसरो आंबेडकर कॉलोनी (भोला नगर) के हनुमान मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ सह हनुमत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों युवतियां, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. कलश यात्रा में शिव-पार्वती एवं राधा-कृष्ण की झांकी भी शामिल थी. कलश यात्रा पुराना बीडीओ ऑफिस, रहीमगंज, फुसरो बाजार, नया रोड़ फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी तट पहुंची. यज्ञाचार्य हरिशरणम कुटीर बी देवघर से आये पंडित हीरालाल शास्त्री ने मुख्य यजमान संतोष बाउरी व अनिता देवी, अर्जुन रविदास व कमला देवी, शिबू मुंडा व तुलसी देवी, कुमार हरिष व ममता देवी, गौतम भुईयां व बरखा देवी से पूजा करायी. कलशों में जल धारण कराया. इसके बाद कलश यात्रा महायज्ञ स्थल पहुंची. कमेटी के अध्यक्ष उमेश रवि ने बताया कि 14 अप्रैल को वेदी पूजन, जलाधिवास, फलाधिवास, संध्या आरती व प्रवचन, 15 को वेदी पूजन, पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, संध्या आरती व प्रवचन, 16 को वेदी पूजन, अन्नाधिवास, द्रव्याधियास, नगर भ्रमण, संध्या आरती व प्रवचन, 17 को वेदी पूजन, प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा व दरिद्र नारायण भोज होगा. महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था होगी. कलश यात्रा में बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन में अध्यक्ष उमेश कुमार रवि, उपाध्यक्ष राजेश राम, सचिव अशोक रविदास, उपसचिव चंदन बाउरी, दीपक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रंजीत खुराना, उप कोषाध्यक्ष तुलसी कुमार, संगठन मंत्री विजय कुमार, सहायक संगठन मंत्री संदीप भारती, उप संगठन मंत्री राकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम बाउरी, अजय कुमार, सोनू कुमार, सोनू बाउरी, राहुल रजवार, करण कुमार, रोहित बाउरी, साहिल कुमार, महेंद्र मुंडा, रवि कुमार, प्रेम मांझी, महावीर नायक, शुभम कुमार, रोहित भुइयां, सनी भुइयां, राजू गोप बादल, मुरली रविदास आदि लगे हुए हैं.
गोमिया.
तुलबुल पंचायत के बिरसा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री श्री 108 राम जानकी मारुति नंदन महायज्ञ शनिवार से शुरू हुआ. कलश यात्रा में 251 कन्याएं एवं महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं. कलश यात्रा मुख्य सड़क व चेलियां टांड़ होते हुए दामोदर नदी पहुंची. आचार्य दिलीप पांडेय एवं संजय पांडेय ने कलशों में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची और कलशों को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, मुखिया ममता देवी, पंसस सरिता देवी, उप मुखिया नरेश साव, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, उपाध्यक्ष नागेश्वर यादव, सचिव दिनेश यादव, संजय यादव, मुकेश सोरेन, हेमंत केवट, चोवा लाल प्रजापति, प्रकाश यादव, संजय यादव, राजेंद्र साव, दीपक प्रजापति आदि शामिल थे.