बांधडीह में यज्ञ शुरू, ताराटांड़ टोला में पूर्णाहुति

बांधडीह में यज्ञ शुरू, ताराटांड़ टोला में पूर्णाहुति

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:20 AM

दुगदा.

चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत कुरुम्बा पंचायत के बांधडीह स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय श्री श्री संकट मोचन महायज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा अमराटांड़, दुगदा कोल वाशरी की आवासीय काॅलोनी, पारटांड़, बुढ़ाडीह आदि होते हुए दामोदर नदी तट पहुंची. अयोध्या से आये यज्ञाचार्य राधाकांत शास्त्री, राजन शास्त्री, नंद किशोर शास्त्री, चंदन शास्त्री, कृष्णा शास्त्री द्वारा जल भराया गया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची और कलशों को स्थापित किया गया. मुख्य यजमान मोती लाल महतो व पूर्णिमा देवी और बासुदेव महतो व गीता देवी हैं. कलश यात्रा में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश महतो, रौशन महतो, किसुन महतो, मुकेश सिन्हा, मनोज दास शामिल थे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रौशन महतो ने बताया कि वाराणसी के कथा वाचक जय प्रकाश शास्त्री का प्रवचन कार्यक्रम यज्ञ के दौरान प्रतिदिन रात में होगा. आयोजन को लेकर समिति के सचिव दामोदर महतो, नोमीलाल महतो, कोषाध्यक्ष अर्जुन महतो, संयोजक वासुदेव महतो, बिनोद महतो, सूरज विश्वकर्मा, लालदेव विश्वकर्मा, कमलदेव महतो सक्रिय हैं.

नावाडीह.

ताराटांड़ टोला जमुनपनिया में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सोमवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञाचार्य पंडित मुकेश शास्त्री, उपाचार्य किशोरी कांत पांडेय ,अमित शास्त्री, रंजित शास्त्री, रौशन शास्त्री आदि ने प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करायी तथा हवन कराया. भंडारा में भीड़ उमड़ी. इससे पहले रविवार की रात को सीताराम पांडेय व मधुकुमारी शास्त्री ने प्रवचन में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड में वर्णित दोहे और चौपाइयों की महिमा का विस्तार से वर्णन किया. कहा कि मन, कर्म और वचन में सामंजस्य बैठा कर ही किसी काम में सफलता पायी जा सकती है. कार्यक्रम में विशुन महतो, राजू महतो, उमेश महतो, नेमीचंद महतो, चिंता देवी, सरिता देवी, समाजसेवी फूलचंद किस्कू, नारायण महतो, राजेश महतो, एलएन प्रेमी, भुवनेश्वर मुर्मू, रामेश्वर मांझी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version