दुगदा में योग शिविर का समापन
दुगदा में योग शिविर का समापन
दुगदा. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में दुगदा कोल वाशरी के फुटबॉल मैदान में एक अप्रैल से आयोजित योग शिविर का समापन रविवार को हुआ. समापन कार्यक्रम का उद्घाटन किसान प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी करम कोरई, डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड मनोज ठाकुर, धीरन रजवार, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्याम देव प्रसाद, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्याम सुंदर मोदी, गिरिजा देवी, मुन्नी सिंह, निरंजन पांडेय, दुगदा पश्चिमी मुखिया रेनू सिंह, पंसस मंजू देवी, निरंजन पांडेय ने किया. श्री कोरई ने कहा कि कठिन से कठिन बीमारियों का इलाज योग से ही किया जा सकता है. सभी को नियमित योग करना चाहिए. विभिन्न तरह के योग व प्रणायाम का प्रशिक्षण दिया गया. योग शिविर के आयोजन में जिला प्रभारी जग मोहन आर्य, निरंजन पांडेय, चंद्रशेखर महथा, अरुण अग्रवाल, संत कुमार चौहान, रतीलाल महतो, करण महतो चंद्रभूषण प्रसाद आदि का योगदान रहा.