फुसरो नगर परिषद में मना योग दिवस
योग को अपने जीवन अपनाने की जरूरत
फुसरो.
फुसरो नप कार्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्रशिक्षक मोहिनी गुप्ता ने सभी को योग कराया. बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति रही है, योग आध्यात्मिक अभ्यास है, जो शांति, आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाता है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने कहा कि सभी को रोजाना योग को अपने जीवन अपनाने की जरूरत है. मौके पर नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, पंकज अग्रहरि, शंकर कुमार, नगर प्रबंधक कुमार निशांत, देबोजित कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, छोटू राम, सुजीत कुमार, धीरज राम, सावन कुमार, राजू हरि, नुनू लाल मुर्मू, प्रखंड कार्यालय से नवीन कुमार, राजमणि कुमार आदि लोग शामिल हुए.अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर :
अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में योग दिवस मनाया गया. विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, फुसरो नगर के संघ कार्यवाह शंकर भदानी, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने भारत माता एवं योग दर्शन के प्रवर्तक महर्षि पतंजलि के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन किया. विद्यालय के कक्षा नर्सरी से दशम तक के छात्र- छात्राओं, आचार्य- आचार्या, कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुनील चंद्र झा सहित कई लोग मौजूद थे.कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी :
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के प्रांगण में योग दिवस पर प्राचार्य रण सुमन सिंह के नेतृत्व पर आचार्य-आचार्या एवं विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया. प्राचार्य रण सुमन सिंह ने कहा कि योग ने भारत को विश्व का सिरमौर बना दिया. अरविंदो सोसाइटी बेरमो के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद सिंह ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से हम निरोग रह सकते हैं. मौके पर विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, आरएसएस के पंकज पांडेय, नंदनी कुमारी, राजेंद्र पांडेय, समाजसेवी दिनेश सिंह, कुमार गौरव, प्रदीप कुमार महतो, संजू ठाकुर, जय गोविंद प्रमाणिक, प्रीति प्रेरणा, इंद्राणी राय,दीपक कुमार, वीणा कुमारी, अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे.एकल अभियान ने कराया योगाभ्यास :
एकल अभियान की ओर से फुसरो नप क्षेत्र के कदमाडीह, रेहवाघाट, सौतारडीह में योग दिवस मनाया गया. योगाचार्य संच के खेलकूद एवं शारीरिक प्रमुख नंदकिशोर महतो ने आचार्यों एवं बच्चों को योगाभ्यास कराया. मौके पर आचार्या रीता देवी, रीना देवी, दुलारी देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे.बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महावद्यिालय, पिछरी :
कॉलेज में एनएसएस की ओर से योग दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं व कर्मियों ने योगाभ्यास किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो सच्चिदानंद सिंह, प्रो विजय कुमार पांडेय, पंकज कुमार जोरीयार, प्रो असित कुमार घोषाल, प्रो महेंद्र सिंह, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, प्रो मुकुन कुमार पाठक, प्रो अभिमन्यु सिंह, प्रो केतकी सिन्हा, डॉ विनय कुमार सिन्हा, प्रो आशीष कुमार, प्रो दाउद अंसारी आदि मौजूद थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी में आचार्य परमेंद्र कुमार ने लोगों को योगाभ्यास कराया. मौके पर विद्यालय के आचार्य जगदीश महतो सहित कई आचार्य-आचार्या, छात्र- छात्रा एवं कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है