BOKARO NEWS : योगेंद्र और डॉ लंबोदर ने एक-दूसरे के नामांकन पर जतायी आपत्ति
BOKARO NEWS : स्क्रूटनी के दौरान गोमिया सीट के आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो और झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो ने एक दूसरे के नामांकन पर आपत्ति जतायी.
तेनुघाट. गोमिया और बेरमो विधानसभा सीट के लिए जमा किये गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मुछवा व मुमताज अंसारी द्वारा सभी प्रत्याशियों के समक्ष की गयी. बेरमो सीट के नारायण गिरि, भरत महतो व आदित्य कुमार महतो का नामांकन रद किया गया. अब 15 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. गोमिया सीट के लिए देव नारायण मुर्मू ,अजय कुमार उर्फ अजय महतो, राजेश्वर महतो, मृणाल कांति देव, रविशन मांझी, अमरेश कुमार महतो, निखिल कुमार सोरेन, मोहम्मद अब्दुल मनान का नामांकन पत्र रद किये गये हैं. अब 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाची पदाधिकारियों ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया था तथा सत्यापित कॉपी स्क्रूटनी से पूर्व जमा करने का समय दिया गया था, परंतु समीक्षा से पूर्व जमा नहीं की गयी. स्क्रूटनी के दौरान गोमिया सीट के आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो और झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो ने एक दूसरे के नामांकन पर आपत्ति जतायी. डॉ लंबोदर ने योगेंंद्र प्रसाद महतो पर अत्यंत पिछड़ा आयोग के पद से त्याग पत्र देने का प्रमाण पत्र जमा नहीं होने पर आपत्ति जतायी. योगेंद्र प्रसाद महतो ने उम्र को लेकर डॉ लंबोदर महतो पर आपत्ति जतायी. इसको लेकर माहौल गरम हो गया. योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि मैदान में आइए, जनता जवाब देगी. जनाधार देख घबरा गये हैं और इसलिए नामांकन रद्द कराने के फिराक में लगे हैं. जवाब में डॉ लंबोदर ने कहा कि मैदान में डटे हैं, जनता जवाब दे चुकी है. विवाद के कारण मामला 11 बजे से फंसा रहा और दो बज कर 45 मिनट में दोनों के नामांकन वैध करार दिये गये. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से पत्र प्राप्ति व वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन के साथ कानूनी सलाहकारों से सलाह लेने के बाद निर्णय लिया गया. इधर, योगेंद्र प्रसाद महतो का नामांकन रद्द होने की अफवाह तेजी से फैल गय. इसके बाद उनके समर्थकों का जमावड़ा अनुमंडल कार्यकाल के आसपास होने लगा. बाद में सही जानकारी मिलने के बाद मामला शांत हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है