वास्तविक कृषि भूमि व फसल के प्रकार की मिलेगी सही जानकारी

संयुक्त जिला कृषि भवन में हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे संबंधित प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:29 PM

बोकारो. बोकारो जिले के कृषि की कितनी वास्तविक कृषि भूमि है. उन कृषि भूमि पर किस प्रकार की फसल उगायी जा रही है. हर साल खेती होती है या नहीं. इन सभी बातों की जानकारी अब डिजिटल तरीका से विभाग को प्राप्त होगी. ताकि, कृषि कार्य का सही आकलन कर किसानों के लिए योजना बनायी जा सके. इस संबंध में शुक्रवार को चास स्थित संयुक्त जिला कृषि भवन में डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सहायक तकनीकी प्रबंधक नवीन कुमार ने सभी बीटीएम, एटीएम, जनसेवक व अन्य को सर्वे के संबंध में जानकारी दी. जानकारी के अनुसार डिजिटल सर्वे के डेटाबेस के आधार पर फसल संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक किसान तक पहुंचने में मदद मिलेगी. यह डेटाबेस किसानों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की तरह काम करेगा. एकत्रित डाटा के आधार पर फसलों की एमएसपी निर्धारण में भी मदद मिलेगी. फसल बीमा व किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में विस्तार भी किया जा सकेगा. संचालन प्रखंड तकनीक प्रबंधक-पेटरवार मोतीलाल ने किया. मौके पर प्रखंड तकनीक प्रबंधक गोमिया बबलू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version