Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कैंप दो (13सी/2) स्थित आवास में रविवार को दिन के लगभग 11 बजे युवक शिव कुमार झा(38 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पत्नी के आवास के कमरे के अंदर प्रवेश करने पर हुई. हो-हल्ला के बाद परिवार के सभी सदस्य कमरे के अंदर गये. इसके बाद बीएस सिटी थाना को फोन पर सूचना दी गयी. इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों का दल घटनास्थल पर पहुंचा. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों को लेकर छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में मृतक के पिता महेशकांत झा ने बताया कि रोजाना की तरह पुत्र शिव घर आया और अपने कमरे में चला गया. जब कुछ देर बाद तक बाहर नहीं निकला, तो बहू से पूछा. बहू ने जवाब दिया कि सो रहे होंगे. लेकिन जब वह कमरे के अंदर गयी देखा की उसके पति फांसी के फंदे के सहारे लटके हुए हैं. इसके बाद तो घर में चीख पुकार मच गयी. तुरंत शिव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गयी थी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के दो बच्चे हैं. युवक बेरोजगार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है