बहुत सही तेरी मनमानी, छोड़ो कुर्सी या दो बिजली-पानी…

जय झारखंड मजदूर समाज का नगर प्रशासन विभाग कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन, गांधी चौक से रैली के रूप में पहुंचे इस्पातकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:03 PM

बोकारो. बहुत सही तेरी मनमानी, छोड़ो कुर्सी या दो बिजली-पानी के नारे के साथ बुधवार को जय झारखंड मजदूर समाज ने बीएसएल नगर प्रशासन विभाग कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया. दर्जनों इस्पातकर्मी गांधी चौक सेक्टर चार से रैली के रूप में नगर सेवा विभाग पहुंचे. पानी-बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी ने किया. बीके चौधरी ने कहा कि पहले 24 घंटे में तीन टाइम पानी आता था, अब एक टाइम आता है. कभी-कभार तो दो दिनों पर एक टाइम आता है. पहले 24 घंटे बिजली रहती थी, अब बिजली कब आयेगी और कब जायेगी, इसका कोई ठौर-ठिकाना नहीं है. शहर की मुख्य सड़क के साथ-साथ स्ट्रीट रोड भी चकाचक रहती थी. अब सड़कों पर सिर्फ गड्ढे हीं दिखते हैं. वर्षों के बाद सड़क की मरम्मत हुई, वह भी आधा-अधूरा. ब्लॉक का मेंटेनेंस हो भी रहा है, तो आधा-अधूरा. इसी कारण इस्पात कर्मी विवश होकर सड़क पर उतरे है.

मात्र आठ-नौ घंटे ही मिल रही है बिजली

श्री चौधरी ने कहा कि बिजली और पानी का खर्च बचाने के लिए दोनों में हद से ज्यादा कटौती होने लगी है. सेक्टर में लोग दो-दो इन्वर्टर रखने को विवश है, वह भी बिजली के बिना डिस्चार्ज हो जाता है. 24 घंटे में मात्र आठ-नौ घंटे ही बिजली दी जा रही है.

जल्द समाधान नहीं नगर सेवा में लगेगा ताला : बीके चौधरी

श्री चौधरी ने बीएसएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो जय झारखंड मजदूर समाज नरक सेवा (नगर सेवा) में ताला लगायेगा. प्रदर्शन में शंकर कुमार, एनके सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, सीकेएस मुंडा, आरके मिश्रा, बालेश्वर राय, आइ अहमद, जेएल चौधरी, ए डबल्यू अंसारी, रामा रवानी, मानिक साह, देवेंद्र गोराई, ओमप्रकाश, आशिक अंसारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version