Bokaro News : चंदनकियारी के युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

Bokaro News : तमिलनाडु में रह कर मजदूरी करता था महेश्वर, चार दिन पूर्व लौटा था घर

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:02 AM

Bokaro News : चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमुलिया पंचायत के अलोकडीह गांव में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक अलोकडीह निवासी फलारी महतो का इकलौता पुत्र महेश्वर महतो था. सूचना मिलने पर पुलिस ने के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार महेश्वर महतो तमिलनाडु में रह कर मजदूरी करता था. चार दिन पहले ही वह तमिलनाडु से घर वापस आया था. मृतक के साथियों के अनुसार महेश्वर तमिलनाडु से लौटने के बाद लगातार अवसाद में रहता था. वह गुरुवार को किसी भी साथी से मिला ही नहीं. शुक्रवार को जैसे फलारी महतो अपने नये घर में गये तो देखा कि उनका पुत्र पंखे के हुक पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे झूल रहा है. उन्होंने घटना की सूचना ग्रामीण समेत पंचायत प्रतिनिधियों को दी. ग्रामीणों के सहयोग से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने सीएचसी चंदनकियारी पहुंच कर पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृतक के पिता फलारी महतो के बयान पर यूडी केस दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version