बाइक के धक्के से युवक की मौत, सड़क जाम
सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात पर जाम समाप्त
संवाददाता, बोकारो.
सेक्टर चार थाना क्षेत्र के मजदूर मैदान के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में उकरीद निवासी फैजान अहमद (48 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के जिम्मेदार सेक्टर आठ निवासी भारतेंदू प्रसाद को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार किया. गुस्साये लोगों ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ फोरलेन को जाम कर दिया. सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार थाना के सब इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी व सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष सिंह पहुंचे. सीओ दिवाकर दुबे के सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की घोषणा के बाद फोरलेन जाम समाप्त हुआ. जाम लगभग डेढ़ घंटे तक लगा रहा. फैजान निजी कामकाज कर परिवार का भरण पोषण करता था. जानकारी के अनुसार उकरीद निवासी फैजान अहमद सेक्टर चार मजदूर मैदान के पास रोड किनारे बाइक (जेएच09एच1058) लगा कर खड़े थे. सामने से एक बाइक (बीआर21एजी-5545) सवार ने टक्कर मार दी. फैजान सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस बोकारो जेनरल अस्पताल ले गयी. जहां जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उकरीद मोड़ स्थित फोरलेन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे आवागमन ठप हो गया. सूचना पाकर इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, एसआइ मुन्ना रवानी, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह पहुंचे. स्थल पर मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थानीय युवकों ने फोरलेन पर टायर जलाकर आक्रोश व विरोध-प्रदर्शन किया. स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी चास अंचल के सीओ दिवाकर दुबे को सूचना दी. सीओ श्री दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की पूरी जानकारी ली. झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी सहित स्थानीय लोगों की बातों को सुना. इसके बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा देने की घोषणा की. इसके बाद लोगों में आपसी सहमति बनी. लगभग डेढ़ घंटे तक फोरलेन पर लगा जाम इसके बाद समाप्त हो गया. फोरलेन पर आवागमन व्यवस्था सामान्य होने तक इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान फोरलेन पर ही डटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है