Bokaro News : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चास-चंदनकियारी मुख्य सड़क पर दरहा जोरिया के तियाडा के समीप शनिवार को कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चंदनकियारी के चंद्रा गांव निवासी मदन मोहन ओझा के पुत्र जयदेव ओझा (25 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा. चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. युवक निजी कंपनी में फाइनेंस का काम था.
कैसे घटी घटना :
शनिवार को जयदेव ओझा मोटरसाइकिल से चंदनकियारी से बोकारो की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा बोकारो की ओर से कोयला लदे ट्रक( जेएच 19ए 8726) की चपेट में उसकी बाइक आ गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग घायल जयदेव ओझा को अस्पताल ले रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़ कर भाग गया. युवक की मौत के खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. सीओ चास द्वारा एक लाख रुपये सरकारी मुआवजा व आश्रित को नियमानुसार सरकारी लाभ देने के लिखित आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया.घटना की सूचना पाकर चास मुफसिल थाना प्रभारी अमित राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. चास सीओ और थाना प्रभारी ने इस मामले में सभी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने का वादा किया और मृतक के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है